कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़, संगठन के लिए हमेशा रहते तैयार – कमलेश मिश्रा (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा)
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा कस्बा स्थित नवयुग इण्टर कालेज के प्रांगण में बलहा विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में लोकतंत्र की व्यवस्था है। लोकतंत्र बूथ पर वोट से सुनिश्चित होता है। इसलिए सभी बूथ अध्यक्ष अपने मतदान केंद्र पर पन्ना प्रमुख के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान कराना सुनिश्चित करे। सम्मेलन में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी आनंद गौंड, सांसद अक्षयवर लाल गोंड, जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, क्षेत्रीय मंत्री विनोद पटेल, विधायक सरोज सोनकर, ने बैठक को संबोधित किया ।इस दौरान रणविजय सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मनदीप सिंह वालिया, राम किशोर गुप्ता, विक्रम सिंह, प्रमोद आर्य, शिव सागर गौतम, योगेंद्र मौर्य, विजय मौर्य, संजीव गौंड, साकेत पाण्डेय, श्रवण मदेशिया, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल चौधरी सहित समस्त भाजपा कार्यकता मौजूद रहे।