श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर  निकली भव्य शोभायात्रा

Share

सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, क्षेत्र के कस्बा राजा का ताजपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।  शोभायात्रा का शुभारंभ नहटौर नगर संयोजक रामचंद्र ने किया।
       शोभायात्रा माता काली मंदिर से शुरू होकर सैनी धर्मशाला, पुराना कुआं, बस स्टैंड पुलिया, आरजीएनपी इंटर कॉलेज,सन्त सम्पूर्ण सिंह मार्ग,पोस्ट ऑफिस रोड से चौक बाजार होते हुए माता काली मंदिर पर समापन हुआ।
  शोभा यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता डीजे पर बज रहे भजनों पर मंत्र मुक्त होकर हनुमान जी का झंडा लहराते हुए चल रहे थे। पीछे-पीछे प्रसाद वितरण किया जा रहा था । शोभा यात्रा में सहयोग करने वालो में प्रखंड  सहसंयोजक हिरदेश कुमार गोला ,प्रखंड सत्संग प्रमुख सुमित सैनी ,प्रखंड मंत्री प्रदीप सैनी, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख सचिन तोमर, ऋतिक जोशी, सचिन सैनी, विनोद तोमर, राजू तोमर, प्रांचल , लकी शर्मा, कपिल तोमर, जोगेश सैनी प्रखंड अध्यक्ष, संजीव सैनी, कमलवीर कश्यप, सुरेश चंद्रा, डॉक्टर रोहतास सिंह, सुमित शर्मा, वीरेंद्र शर्मा ,अनूप गौड़ सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *