राजगढ़ (मिर्जापुर)। राजगढ़ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कूड़ी में नाली बन जाने से पानी की समस्या खत्म हो गई है। तालाब गड्ढा आदि भर जाने के कारण पानी का लेबल अच्छा दिखाई दे रहा है। ग्राम प्रधान कूड़ी गुलाब मौर्या के सहयोग से ग्रामीणो को पानी, आवास, प्राथमिक विद्यालय, सचिवालय, नया पंचायत भवन, शौचालय आदि बने जाने एवं विधवा, विकलांग पेंशन, बिजली, नया केबल लग जाने से समस्या समाप्त हो गई। ग्रामीणो को श्रम विभाग एवं अन्य विभागो की सभी सुविधाओ को ग्रामवासियों को उपलब्ध कराया है, जिससे गॉव का विकास तेजी से हो रहा है। ग्राम प्रधान ने मेहनत करके गॉव के विकास को उच्च शिखर पर पहुॅचाया है। गॉव में बन्धा बन जाने से पानी का लेबल बढ़ गया है। ग्राम प्रधान को सहयोग करने वालो में संजय मौर्या, रमेश गुप्ता, चौथी प्रसाद, संतोष कोल, दुलारे मौर्या, भागीरथी मौर्या, शिवशंकर श्रीवास्तव आदि शामिल है।