कृपाशंकर यादव
गाजीपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें श्री महंत रामाश्रय दास इण्टर कालेत तिरछी गाजीपुर में पोस्टर, बैनर, स्लोगन के माध्यम से स्कूल के अध्यापक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। 01 जून, 2024 को अपना अपना शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी।