खड़ी ट्रेलर में घुसी गिट्टी लदी हाईवा बाल बाल बचे चालक व परिचालक

Share

अजय तिवारी
*राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के बीआरसी कचनार स्थित नेशनल हाईवे के दक्षिणी लेन पर सोमवार तड़के सुबह खड़ी सरिया लदी ट्रेलर में मोहनसराय के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदी हाईवा पीछे से जा घुसी जिससे हाईवा के केबिन की परखच्चे उड़ गए लेकिन संयोग अच्छा रहा कि हाईवा चला रहा चालक व परिचालक (खलासी) दोनों बाल बाल बच गए कोई हताहत नही हुआ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खड़ी ट्रेलर संख्या सीजी 13 एल 9949 पर लगभग चालीस टन सरिया लदी थी और रविवार को अत्यधिक रात होने के कारण पास के गोदाम में सरिया नही उतर सकी जिसके कारण चालक व परिचालक ट्रेलर को हाईवे पर खड़ी कर उसी में सो गए थे और सोमवार तड़के सुबह साढ़े चार बजे मोहनसराय के तरफ से मिर्जामुराद के तरफ जा रही गिट्टी लदी हाईवा संख्या बीआर 45 जीबी 9288 पीछे से ट्रेलर में जा घुसी टक्कर इतनी भयावह थी कि खड़ी ट्रेलर पर चालीस टन सरिया लदे होने के बाद भी ट्रेलर पन्द्रह फिट आगे तक बढ़ गयी और हाईवा के केबिन का परखच्चा उड़ गया लेकिन संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नही हुआ सब लोग बाल बाल बच गए।वही टक्कर के दौरान खड़ी ट्रेलर की दो चक्का क्षतिग्रस्त हो गया जिसका भुगतान के लिए हाईवा मालिक से चालक ने बात कराया जिसके बाद दोनों आपस मे रजामंदी के साथ सहयोग कर गाड़ी को हटवाया।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब सुमित्रा देवी का कहना रहा कि घटना की जानकारी नही है अभी मिली है तत्काल घटना स्थल पर पुलिस भेज दिखवा रही हूं,प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए राजातालाब पुलिस को तत्काल घटना स्थल भेजी।*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *