चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अपराध राकेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा कर्वी बस स्टैण्ड से व्यापारी के साथ हुयी टप्पेबाजी घटना का सफल अनावरण करते हुये एक और टप्पेबाज चोर को 01 लाख 10 हजार रूपयें एवं चोरी में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती 6 अप्रैल को कर्वी बस स्टैण्ड से सोने-चांदी के व्यापारी भगवान सिंह पुत्र स्व गनेश सिंह निवासी हरतीरथ, कोतवाली काशी कमिश्नरेट वाराणसी के साथ अज्ञात चोरों ने उनका चांदी की वस्तुओं से भरा बैग रोडबेज बस से चोरी कर लिया था। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा वाहन जांच की गयी। जिसमें एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल जिस पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे निरीक्षक अपराध राकेश कुमार सिंह एवं आरक्षी राहुल देव, शुभम शर्मा, पवन राजपूत ने मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम ननके प्रसाद निवासी गनेशपुर थाना एकौना जिला श्रावस्ती बताया। आरोपी की जमा तलाशी से 1 लाख 10 हजार रूपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीती 6 अप्रैल को बस स्टैण्ड कर्वी में रोडबेज बस स्टैण्ड से जो चांदी का बैग उसने, अमरनाथ निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर जिला अम्बेडकर नगर, राममिलन निषाद निवासी जठठहवा मजरा रामनगर महुआर थाना आलापुर जिला अम्बेडकर नगर, इन्दल उर्फ राजेन्द्र सिरवां चौकी बुदनपुर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ ने चोरी किया था।