चोरी गए और खोए हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे

Share

लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर जंगीपुर : खोए अथवा गिरे हुए मोबाइल फोन बरामद होने पर जब बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने महंगे फोन 5 लोगों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने थानाध्यक्ष और मोबाइल बरामद करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। मोबाइल पाने वालों में खासकर यूवा छात्र और और दुकानदार शामिल रहे। बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने खोए हुए अथवा गिरने से गायब हुए मोबाइल सेट की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल के साथ साथ बिरनो पुलिस टीम को भी लगाया हुआ था जिसपर यह सफलता मिली है। इनकी कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है। मंगलवार बिरनो थानाध्यक्ष ने मोबाइल सेट के स्वामियों को थाना परिसर में बुलाया और अपने हाथों से उन्हें उनके मोबाइल सिपुर्द किए। अपने मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खिल गए। खोया मोबाईल फोन पाने वालों में पंकज विश्वकर्मा पुत्र कमलेश विश्वकर्मा  थाना बिरनो, संजीत कुमार पुत्र हरदेवराम बिरनो, रविंद्र पुत्र रामचंद्र, शिव प्रकाश पांडे पुत्र सत्य प्रकाश, गणेश कुमार प्रजापति पुत्र तारकेश्वर प्रजापति उसिया दिलदारनगर शामिल हैं। इस मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल के प्रति सतर्क रहने और सुरक्षा की दृष्टि से प्रयोग करने के लिए सलाह दिया। इस मौके पर आलोक सीसीटीएनएस हेड,दीवान भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *