जहांगीराबाद (बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जनपद बुलंदशहर में छात्राओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही मधुलिका बालियान की सफलता की कहानी कुछ इस तरह जहाँ लड़कियां अपने आप को कमजोर समझती है बही उन्होंने छोटी सी इस उम्र में बहुत कुछ कर दिखाया उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील अनूपशहर के गॉव तेलिया नगला से स्वतंत्र कुमार बालियान की बेटी मधुलिका बालियान हैं जिन्होंने छोटी सी उम्र में अपना नाम पढ़ाई के क्षेत्र एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी नाम बनाया है। आपको बता दें की मधुलिका उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के गांव तेलिया नगला के किसान परिवार से स्वतंत्र कुमार बालियान की बेटी है उनकी माता सविता बालियान साधारण ग्रहणी हैं अपने पिता से ही प्रेरित होकर वह भविष्य में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है और भविष्य में भी बह समाजसेवा एवं विकसित भारत बनाने और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगी मधुलिका बालियान फिलहाल दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में छात्राओं को प्रशिक्षण दे रही है उन्होंने बताया कि वह अक्सर गांव में देखती हैं की लड़कियां अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं कुछ परिवार वाले पढ़ाने नहीं चाहते और कुछ उनकी आर्थिक स्थिति उन्हें मजबूर कर देती है इसी को देखकर उन्होंने यह समाज सेवा का एवं लड़कियों को आगे बढ़ाने का कदम आगे बढ़ाया क्योंकि अक्सर वह अपने पिताजी के साथ जब बैठती है तो वह देखती हैं कि ग्रामीण अंचल में जागरूकता की बहुत ज्यादा जरूरत है किसी को तो आगे आना पड़ेगा इसलिए मधुलिका पढ़ाई के साथ साथ भी यह कार्य करती हैं मधुलिका के पिता भी उनका हमेशा सपोर्ट करते है मधुलिका ने कहा कि कोई भी लड़की निराश ना हो सभी के अंदर टैलेंट होता है बस हमें उसे पहचानने की जरूरत है वह भविष्य में शिक्षा एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना चाहती हैं मधुलिका अपने स्कूल की आदर्श छात्रा भी रही हैं उन्हें पूर्व में भी जनपद बुलंदशहर में उनके कार्य की सराहना की गई है उन्हें उनके कार्य के लिए उनके कॉलेज एवं स्कूल एवं छोटे-बड़े मंचो पर सम्मानित किया जाता है अब इन्हे न्यू दिल्ली मे बेस्ट टीचर अवार्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल के द्वारा सम्मानित किया गया है उन्होंने बताया की यह बात सुनकर सभी मेरे परिवार एवं समस्त जनपद बुलंदशहर के अधिकारीगण एवं युवा साथी बहुत खुश हैं उन्होंने सभी लड़कियों के लिए एक संदेश दिया है कोई भी लड़की अपने आप को कमजोर ना समझे बस हमें जरूरत है अपने अंदर की ताकत पहचानने की उन्होंने कहा- लड़की हूं लड़ सकती हूं यह बात कोई ना भूले वह भविष्य में अपना सपना पूरा करके अपना जीवन देश की सेवा में लगा देंगी मधुलिका ने सभी संपूर्ण भारत की लड़कियों के लिए कहा है कि आप किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन जो भी काम करें कमाल का करें जिससे दूसरे भी आप से प्रेरणा लें आओ हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें