माहेश्वरी सभा का विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप 28 को

Share

हाथरस-24 अप्रैल। माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर 28 अप्रैल को शहर के नयागंज स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा।।    माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अरुण कुमार बजाज की अध्यक्षता में माहेश्वरी सभा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष अरुण कुमार माहेश्वरी ने कहा कि माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में 28 अप्रैल को शहर के नयागंज स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नोएडा के फैलिक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों के रोगियों का परीक्षण किया जाएगा और शिविर में हृदय रोग, शुगर, हड्डी रोग, पेट रोग एवं महिला रोग आदि के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संबंधित रोगों के रोगी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर शिविर का लाभ उठाएं।।  बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार बजाज द्वारा कहा गया कि माहेश्वरी सभा द्वारा समय-समय पर कल्याणकारी कार्य होते रहे हैं और इसी संदर्भ में उक्त कार्यक्रम भी जनकल्याण हेतु आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने सभी संबंधित रोगों के रोगियों से शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार बजाज के अलावा उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश माहेश्वरी, सचिव दिनेश कुमार धूत, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सारडा, कार्यकारिणी सदस्य गोपाल साबू, नरेंद्र लाखोटिया, नवीन मुराडिया, राजीव बजाज, सुरेशचंद्र डागा आदि मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *