50 लाख की हेरोइन जब्त,, महिला को किया गिरफ्तार 

Share

कलोनी में हेरोइन बेच, लोगों को लगा रही थी, ड्रग्स की लत
हेरोइन की खेप बाहर से लाकर फिर उसे लोकल इलाके में बेचकर लोगों को ड्रग्स की लत लगा रही एक महिला को पश्चिमी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान संजू उर्फ बिजेंद्री के रूप में हुई है। यह पहले से भी 12 मामलों में शामिल रही है। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इसके पास से 30 ग्राम फाइन क्वालिटी की हीरोइन भी बरामद की गई है।जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। आरोपी जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी की रहने वाली है। यह हीरोइन आसपास के इलाकों में चोरी छुपे लोगों छोटे-छोटे पाउच में डालकर सप्लाई करती थी।
इसकी जानकारी हेड कांस्टेबल मनजीत को मिल गई। उस सूचना पर पुलिस ने इसके बारे में पहले पूरी जानकारी इकट्ठा की और और उसके बाद एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर अनुज कुमार की टीम ने छापा मारकर इंद्रपुरी इलाके से इस महिला को पकड़ा। उसके पास से ब्राउन कलर के पाउडर मिले। टेस्टिंग किट से जांच करने के बाद वह हीरोइन निकली। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत इंद्रपुरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर 12 मामले पहले से चल रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *