छात्रों की मेहनत रंग लायी।  कमलेश चौधरी

Share

ललितपुर- इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में छात्रों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
साइंस ओलम्पियाड फाउन्डेशन के अंतर्गत इटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में एस.डी.पी.एस.इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थीयों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय एंव गुरूजनो का नाम रोशन किया। इसके अंतर्गत साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की तरफ से गोल्ड मेंडल एंव प्रमाण पत्र छात्रांे के लिए प्रदान किये गये। यह प्रतियोगिता कक्षा प्रथम से लेंकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों के लिए थी। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संस्थापक  कमलेश चौधरी ने कहा कि छात्र की मेहनत रंग लाई वास्तव मे छात्रों का अपेक्षा पर खरा उतरना एक सुखद अनुभूति हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य  अरविंद सिंह जादौन ने कहा कि छात्रों का इंटरनेशनल ओलंपियाड में रैंक लाना उनकी मेहनत एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन का ही सुपरिणाम हैं और आगे भी छात्र बेहतर करने के लिए प्रयासरत् रहेगें। इसके लिए विद्यालय कटिबध्य है। इस प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से कुशाग्र,कक्षा पांचवी से विवान अग्रवाल कक्षा छठवी से आराध्या शुक्ला, आर्यन सिंह ,अर्थव ,मोक्षित, सौम्य तथा कक्षा सातवीं से आकाश,दर्शिता कक्षा आठवीं से अन्वेषा, अलंकृता,परिक्षित  ने व कक्षा नौवीं अदिति जैन एवं कक्षा दसवीं  से अभय सिंह, समीर, अंशिका ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *