व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया नानपारा क्षेत्र का भ्रमण एस.एस.टी. व एफ.एस.टी. की गतिविधियों से हुए रूबरू

Share

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा का भ्रमण कर क्षेत्र में तैनात की गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर का निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता व व्यय अनुवीक्षण का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
व्यय प्रेक्षक ने भ्रमण के दौरान पाया कि ईमामगंज चौराहा के निकट एफ.एस. टीम द्वारा वाहन की जांच की जा रही है। यहां पर टीम के मुखिया अवर अभि सरयू नहर खण्ड नानपारा मो. ज़ीशन, उप निरीक्षक संदीप कुमार द्विवेदी, मुख्य आरक्षी सुरेश यादव, आरक्षी विनय चौधरी व अजय चौधरी मौके पर मौजूद रहे। अवर अभि. ने व्यय प्रेक्षक को बताया कि अब तक 40 वाहनों की जांच की गई है। इसी प्रकार नानपारा रूपईडीहा मार्ग पर भविनयापुर के निकट एक अन्य एफएस टीम वाहनों की जांच करते हुए पायी गयी। यहां पर टीम के मुखिया अवर अभि. नलकूप खण्ड बहराइच विनय कुमार खरवार, उप निरीक्षक शिवानन्द सिसौदिया, मुख्य आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी सुनील कुमार व सत्यव्रत चौरसिया मौके पर मौजूद पाये गये। टीम मुखिया द्वारा बताया गया कि अब तक 25 वाहनों की जांच की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा पंजिकाओं का भी अवलोकन किया गया।
व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने कुरमियन चौराहा व राणा पेट्रोल पम्प के निकट एसएसटी बैरियर का निरीक्षण कर टीम प्रभारी आनन्द रूवरूप व हरिशंकर प्रजापति से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया गया कि मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाईजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *