अहरौरा (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना अन्तर्गत शुक्रवार बीती रात को इमलिया चट्टी बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में अहरौरा थाना क्षेत्रांतर्गत सरसवा पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया जिसमें आयूष राज पुत्र अरविंद सिंह, अशोक सिंह पुत्र जोखन, बब्बे पुत्र डिप्पन, राहुल पुत्र ओमप्रकाश व राजेश्वर सिंह पुत्र चेतनारायण समस्त निवासीगण बैरमपुर थाना अहरौरा घायल हो गये। सूचना पर अहरौरा मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहंुचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल आयूष राज उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम सभा बैरमपुर पंचायत मित्र उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।