अहरौरा (मिर्जापुर)। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर हनुमान घाटी में सरिया लदी ट्रक का ब्रेक फेल होने से रोड के किनारे बने चट्टानों में जा टकराई जिसमें चालक खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल माली पुत्र केशव प्रसाद 27 वर्ष निवासी राजा बाजार थाना महाराजगंज जौनपुर त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद यादव 26 वर्ष नई बाजार थाना सदर कोतवाली जौनपुर। जानकारी के अनुसार ट्रक पर सरिया लाद कर फैजाबाद को जा रहा था जैसे ही अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी में पहुंचा की ढलान से उतरते ही ब्रेक फेल होने से गाड़ी पत्थर के चट्टानों पर जा टकराई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेंद्र यादव और पायलट शशिकांत ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और अहरौरा सीएससी में लाकर भर्ती किया जहां पर घायलों का चिकित्सको द्वारा उपचार किया जा रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई।