हलिया (मिर्जापुर)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने मतदान केंद्रों पर पंहुचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है।जिस मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय बोकरिया मतदान केंद्र पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय पगार मतदान केंद्र पर पहुंचे प्राथमिक विद्यालय चितागं मतदान केंद्र पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है। इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, छाया, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था होना चाहिए। छानबे विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए खंड विकास अधिकारी छानबे डा हरिओम गुप्ता, हलिया डा राजीव कुमार शर्मा को मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।