पत्नी मायके से न आई तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

Share

6 माह से पत्नी है अपने मायके में,तीन बच्चों के साथ
बांदा। पत्नी के मायके से वापस ना आने पर पति बहुत ही नाराज रहा है क्योंकि लगभग 6 माह से पत्नी अपने पति से झगड़ा करके मायके चली गई थी तब से अभी तक वापस नहीं आई है जिसको लेकर तनाव में पति रहता था।
मामला गिरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोखर बुजुर्ग का है जहां के रहने वाले रजवा खेंगर का 40 वर्षीय पुत्र राजू ने रविवार को बांदा नरैनी राज्य मार्ग किनारे लगे बरगद के पेड़ में एक कपड़े से दोपहर 12 बजे फांसी पर झूल गया है जिसको जब गांव के लोगों ने देखा तो उसकी सूचना मृतक के जहर वालों को दी गई है। वहीं मृतक पुत्र अर्जुन ने बताया की मेरी मम्मी पापा से झगड़ा करके 6 माह पहले अपने मायके चली गई थी और साथ में दोनो बहने और एक भाई को भी साथ ले गई थी वहीं मृतक के पत्नी का मायका मध्य प्रदेश के सतना जिले में है वहीं पत्नी रेखा अपने मृतक पति से परेशान थी क्योंकि मृतक शुरू से शराब का लती था जिसने शराब पीता था वहीं पुत्र ने यह भी बताया की पापा मेरे और अपने लिए घर में खाना बनाकर रख दिया था और कहा था कि मैं आकर खाना खाता हूं। और इसके बाद मालुम चला की पापा ने फांसी लगा ली है वहीं इसकी सूचना गिरवा पुलिस को दी गई है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *