चित्रकूट: कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा रविवार को कामतानाथ परिक्रमा स्थित लक्ष्मण पहाडी में 113 वां स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि स्वच्छता मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता को सेवा का भाव कहा था। स्वच्छ मनुष्य स्वच्छ समाज की न्यू रख सकता है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है। हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। सफाई अभियान के दौरान भारी मात्रा में पर्वत से कचरा बाहर किया गया।
इस मौके पर सभासद शुभम केशरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, जानकी कुशवाहा, रसूल बख्श, जितेंद्र केशरवानी, अंकुर केशरवानी, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।