37 हज यात्रियो  का शिविर लगाकर  किया गया टीकाकरण

Share

नगर पंचायत अध्यक्ष युसुफ अली सोनू ने किया

टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l हज  पर जाने वाले यात्रियो के टीकाकरण व प्रशिक्षण कैंप का आयोजन मदरसा अल जामिया तुन नूरिया ऐनी कैसरगंज में किया गया। इस कैंप का शुभारंभ नगर पंचायत कैसरगंज के अध्यक्ष युसूफ अली सोनू ने किया।बहराइच से  डा0 मकबूल हैदर रिजवी  डा0 अफाक व  के नेतृत्व मे आयी  मेडिकल टीम ने मदरसा नूरिया में हज पर जाने वाले 37  हज यात्रियो  का टीकाकरण किया गया तथा और पोलियो की खुराक पिलाई गई इसके अलावा हज  पर जाने वाले हाजियों को ट्रेनिंग भी दी गई। मदरसा नूरिया के प्रिंसिपल मौलाना सुभान रजा साहब और मौलाना रिजवान ने हज यात्रा के बारे में  जानकारी दी l हाजियों को मक्का मदीना पहुंचकर किस तरीके से कैसे अरकान करने हैं l इन सभी बातो की विस्तृत जानकारी दी गई। मौलाना रिजवान  ने हज यात्रियो  से अपील की  कि आप लोग मक्का मदीना जाए तब हमारे मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की व अमन चैन  के लिए दुआ करें। कार्यक्रम संयोजक हाजी शब्बीर अली कादरी ने मुल्क के लिए अमन चैन भाईचारा आपसी मोहब्बत के लिए  हाजियों से आह्वान किया। इस मौके पर मदरसा नूरिया के प्रबंधक समसुद्दीन बरकाती, हाजी इरशाद अली, प्रधानाध्यापक मौलाना अब्दुल शुभान, कोषाध्यक्ष अब्दुल नबी सैफी, हाजी शब्बीर, मौलाना रिजवान, कारी अरशद रजा, कारी सद्दाम हुसैन, जव्वाद अली, फार्मेसिस्ट राजेश कुमार, कमलेश कुमार, शेर अली,शमीम खान, पीर मो0 आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *