20 मई को इस पोलिंग बूथ पर कैसे होगा चुनाव
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l
विकास खण्ड कैसरगंज के रुकनापुर खुर्द का प्राथमिक विद्यालय बहुत ही जर्जर हो गया था जिसका शासन के द्वारा नीलामी कर नए भवन का निर्माण होना था ठेकेदार द्वारा जून माह से निर्माण कराया जा रहा जिसमे अभी अभी फर्स का काम और खिड़की दरवाजा पेंट का काम अभी भी बाकी है जो की ठेकेदार द्वारा कार्य को कराया नहीं जा रहा है l ये प्राथमिक विद्यालय रुकनापुर खुर्द का पोलिंग बूथ है जिसकी भाग संख्या 401 और 402 है। जिसमे 20 मई कों लोक सभा चुनाव होना है आखिर कैसे होगा चुनाव ये सवाल उठता है। सिर्फ एक ही अतरिक्त कक्ष बना हुआ है जिसमे विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई जुलाई से होती है।प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रताप सिंह ने कहा की एक ही कमरे में ऑफिस का कागज भी रहता है l उसी में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों कों जुलाई से पढ़ाया जाता है बच्चों कों पढ़ाने में भी बहुत समस्या होती है l ठेकेदार मनमानी करता है l जब मन में आता है सामान गिराकर चला जाता है जब मन में आता है तो कार्य कराता है लोक सभा का चुनाव बिलकुल नजदीक है कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है कैसे होगा लोक सभा का चुनाव पता नहीं है।