कछवां (मिर्जापुर)। 25 अप्रैल को संदीप कुमार गोड़ पुत्र भोलानाथ गोड़ निवासी खानपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के 06 माह के बालक का अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना कछवां मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र बालक की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कछवां को निर्देश दिये गये। निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 26 अप्रैल को 24 घण्टे के अन्दर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत क्रिश्चियन तिराहे से घटना से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों .प्रभात उपाध्याय उर्फ छोटू पुत्र अनिल उपाध्याय, जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र सुक्खुराम निवासीगण बधवा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर व सुजीत उर्फ सुड्डू पुत्र पुनवासी निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को अंतर्गत धारा 363, 368, 34 भादवि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत बालक से सम्बन्धित गमछा व मोटर साइकिल बरामद किया गया। मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।