एपेक्स नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने लैम्प लाइटिंग जला कर निष्ठा एवं सेवा की ली शपथ

Share

एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई द्वारा संचालित एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग के चौदहवें,जीएनएम के सोलहवें और एएनएम के नौवें बैच के छात्र-छात्राओं ने आज सोहलवाँ लैम्प लाईटिंग कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव से करने हेतु नाइटइंगेल शपथ ली।कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट मुख्य अतिथि आरएसएस के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी,मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो एसएन संखवार,एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह,वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार,निदेशिका डॉ अंकिता पटेल,आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक राकेश तिवारी,पूर्व सीएमओ डॉ रामासरे सिंह,संत निरंकारी ज्ञान प्रचारक,संतोष कुमार सिंह,बीएचयू नर्सिंग कॉलेज की प्रो सलीना पाठक,प्रिन्सिपल प्रो आर जोहन्सी रानी,उप प्रधानाचार्य प्रो गीता बाबू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।नर्सिंग फेकल्टी द्वारा लाइट ऑफर कर छात्रों ने अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा नव छात्रों को उज्ज्वल भविष्य और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नर्सिंग सेवा के ग्लोबल विकास,एपेक्स द्वारा प्रदान की जा रही पोस्ट ग्रेजुएट तक उच्च गुणवत्ता पूर्ण नर्सिंग प्रशिक्षण की सराहना की. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उत्कृष्ट फेकेल्टी एवं सपोर्ट स्टाफ को एपेक्स फाउंडर्स अवार्ड के अंतर्गत नकद पुरस्कार एवं गत वर्ष आयोजित खेलकूद,डिबेट,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम का संचालन प्रो गौरव सिंह एवं सहयोगी फेकेल्टी मानाश्री चक्रवर्ती एवं आईवन प्रकाश द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *