मतदाता पर्ची के सही तरीके से वितरण से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत- डीएम

Share

बीएलओ के साथ डीएम ने की बैठक
चित्रकूट ब्यूरो: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को तहसील सभागार कर्वी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों से कहा कि आगामी 20 मई को मतदान दिवस के पूर्व प्रत्येक दशा में मतदाताओं को शत-प्रतिशत घर-घर पर्ची बांटना है। कहा कि इस दौरान मतदाता पर्ची बांटने का रजिस्टर बनाएं और मतदाता पर्ची देते समय फोटो भी खींच कर रखें। कहा कि अगर आप लोग मतदाता पर्ची सही तरीके से वितरण करेंगे, तो हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार शहर व गांव में चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों से कहा कि मतदाता पर्ची बांटते समय कोई भी घर, मजरा, पुरवा छूटना नहीं चाहिए, यह आप लोग सुनिश्चित करें। गांव का अगर कोई मतदाता कहीं शादी विवाह में गया है, तो उसकी पर्ची सुरक्षित रखें और जब वह वापस अपने घर आए, तो उनको मतदाता पर्ची दी जाए। मतदाता पर्ची का वितरण सही तरीके से किया जाए, मतदाता पर्चियों को कहीं फेंकना नहीं है, इसका भी आप लोग विशेष ध्यान दें। कहा कि गांव में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए भी प्रेरित करें। दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं कि आप लोग मदद करेंगे, इनमें से जो मतदाता बूथ पर मतदान करने के लिए सहमत हैं, उनका मतदान मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा, अगर वह मतदान केंद्रों पर आने में असमर्थ हैं, तो उनके मतदान के लिए व्यवस्था की जाएगी। कहा कि मतदाता सूची बनाने के कार्यों को सही तरीके से किया गया है, इसी प्रकार इस मतदाता पर्ची वितरण में भी मेहनत करें ताकि हमारे जनपद का मतदान शत-प्रतिशत रहे।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *