दिव्यांगजनों में अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी के लिये किया गया जागरुकता कार्यक्रम

Share

क्रासरःएक-एक मत मूल्यवान हैः मुख्य विकास अधिकारी
बांदा । लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पर जिला निर्वाचन अधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में जनपद बाँदा के दिव्यांगजनों में अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी के लिये स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता कार्यकम हेतु ट्राईसाईकिल यात्रा का आयोजन विकास भवन से शुरू होकर, महाराणा प्रताप चौक, डी०एम० कालोनी रोड, कचहरी चौराहा होते हुये वापस विकास भवन, में कार्यक्रम का समापन किया गया। यात्रा का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद के ष्दिव्यांगजन आइकॉन उमाशंकर पाण्डेय थे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, रंमा शंकर सिंह एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अभिषेक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी रामजी दूबे, प्रधानाचार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज महोखर, बाँदा, समस्त शिक्षकगण मौजूद थे। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी, वेद प्रकाश मौर्य ने ष्एक-एक मत मूल्यवान हैष् का संदेश दिया। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिये मतदान बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायीं गयी हैं। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी महोदया के संदेश ष्बनों देश के भाग्य विधाता, जागो बाँदा के मतदाताष् को दोहराया। उन्होनें यह भी बताया कि जनपद के प्रत्येक 1389 बूथों पर दृष्टिबाधितों के लिये ब्रेल बैलट की व्यवस्था की गयी हैं, बेल मतदान पत्र राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान ब्रेल प्रेस से विशेष तौर पर दृष्टिबाधित के लिये मगायें गये हैं। जिला विकास अधिकारी, रमा शंकर ने ष्पहले मतदान, फिर जलपानष्।
दिव्यांगों के लिये समर्पित समाजसेवी श्याम बाबु त्रिपाठी, दीनानाथ, कृष्णा सिंह सहित सक्षम की टीम उपस्थित थी। दिव्यांग प्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिपाठी ने कहा कि मतदान के महा पर्व पर दिव्यांगजन मतदान से वंछित न रहें, अपने मत का प्रयोग करे। सक्षम के सचिव शान्ति भूषण सिंह ने कहा कि मतदान गर्व है लोकतंत्र की मजबूती के लिये। संविधान ने सबसे बड़ा अधिकार दिया है। इस अवसर पर दिव्यांग स्वंय मतदान करें, और दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बाँदा कहा कि जनपद में करीब 12 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता एंव 8000 से अधिक 85 प्लस मतदाता जनपद में पंजीकृत है। इसलिये उनसे यह अनुरोध है कि अपने मतों का महत्व समझें एवं मतदान दिवस को अवकाश न समझे, बल्की जिम्मेदार मतदाता बनकर अधिक से अधिक वोट करें, उनकों असुविधा न हो प्रशासन से प्रयास किये गये है। दिव्यांगों के सहयोग के लिये व्हील चेयर, एनसीसी, स्काउट/गाईड बूथों पर मौजूद रहेंगें। इस कार्यकम में दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *