संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 की नामांकन की प्रक्रिया की तैयारियों की जायजा लिया। सोमवार को सुबह 11.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस व प्रशासन की आपसी ताल-मेल से नामांकन प्रक्रिया सम्पन करायी गयी। चुनाव आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इन्तजाम किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को चुनाव आयोग के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया। तैयारियों के जायजा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।