सूर्यप्रताप ने टीम के साथ रघुनाथपुर पहुंच पगडी पहनाकर किया पवन कुमार राणा का स्वागत

Share

बुगरासी।ब्लाक ऊँचागाँव क्षेत्र के गाँव रघुनाथपुर निवासी मुकेश कुमार के बेटे पवन कुमार राणा ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परिवार गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसको लेकर थाना खानपुर के गाँव चढेरा निवासी समाज सेवी सूर्यप्रताप सिंह ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ रघुनाथपुर पहुँचकर पवन कुमार राणा को पगडी पहनाकर स्वागत किया तो खुशी के मारे मौजूद जनों की आँखें छलक आई। स्वागत करने वालों का तांता लगा हुआ.है। समाजसेवी सूर्यप्रताप ने कहा कि एक गरीब परिवार का बालक अपनी मेहनत व लगन से फर्श से अर्श तक का सफर तय कर दुनिया में नाम रोशन करेगा।बताते चलें कि पवन कुमार ने शुरू से आखिर तक सारी पढाई अपने ननिहाल खुर्जा के गाँव पचगाई में  की है।बेटा हो तो ऐसा इस अवसर पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के कई दर्जन क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *