नामांकन के दूसरे दिन नौ लोगो ने लिया नामांकन पत्र

Share

संतकबीरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संतकबीरनगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु नामांकन के दूसरे दिन रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की उपस्थित में नौ व्यक्तियों ने कुल 16 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दलीय से रमाकान्त पुत्र राममूरत, विपिन मणि त्रिपाठी पुत्र शूम्भ मणि त्रिपाठी, कृष्णमुरारी दूबे पुत्र श्रीराम दूबे, अरूण कुमार यादव पुत्र मिठाई लाल यादव एवं हेमवन्ती निषाद हेतु आनन्द पुत्र सतई प्रसाद ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। बहुजन मुक्ति पार्टी से आनन्द कुमार गौतम पुत्र राममिलन, पीस पार्टी (गिरीवर सिंह के लिए) से मारूफ अहमद पुत्र मजहर अली, सबका दल यूनाइटेड (विजय चौहान के लिए) से वीरेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथी एवं भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से सुभाष चन्द्र पलकधारी तिवारी पुत्र पलकधारी तिवारी ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी पार्टी अथवा व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने एवं नामांकन पत्रों को दाखिल/जमा किये जाने की अंतिम तिथि आगामी 6 मई सायं 03 बजे तक निर्धारित है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या तीन को नामांकन कक्ष बनाया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *