संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित डायट भवन में मंगलवार को विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर उपशिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य ने शुभारंम्भ किया। इस दौरान उन्होने प्रयोगशाला में रखे हुए सभी उपकरणो का निरीक्षण करते हुए कहा कि विज्ञान प्रयोगशाला खुलने से लोगो का अनुभव बढ़ेगा। उन्होने कहा कि डायट में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधा होगी। उन्होने कहा कि प्रयोगशाला खुलने से नई तकनिकी का ज्ञान छात्र-छात्राओं को होगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप डायट में सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। उन्होने डायट के सभी जिम्मेदार साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें जिससे कोई असुविधा ना हो। इस दौरान उन्होने विज्ञान प्रयोगशाला का चार्ज डायट प्रवक्ता रोली श्रीवास्तव को सौप दिया। उन्होन कहा कि रोली श्रीवास्तव के नेतृत्व में विज्ञान प्रयोगशाला का संचालन किया जायेगा।