कंपनी का ट्रक लेकर फरार हुए चालक पर क्राइम ब्रांच पलवल ने कसा शिकंजा, ट्रक भी किया बरामद

Share

रतन सिंह
पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद  की टीम ने कंपनी का ट्रक लेकर फरार हुए चालक को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद के अनुसार सद्दाम निवासी नंगला अहसानपुर ने थाना मुंडकटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसके ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है और वह उसका प्रोपराइटर है। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को पीड़ित ने ट्रक ड्राइवर मुस्ताक व कंडक्टर आजाद को ट्रक  न. HR 73-B-4894  में माल भरने के लिए भेजा था। गाडी पलवल KMP से मुंबई बडोदा होते हुई जाती है जैसे ही वह अपने कार्यों से फ्री हुआ तो उसनें गाडी का G.P.S खोल कर देखा तो गाडी का G.P.S मुबंई बडोदा एक्सप्रेसवे पर बंद पाया। उसके बाद ड्राइवर को फोन लगाया तो ड्रावर को फोन भी बंद पाया। मुंडकटी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाने वाले कंपनी संचालक की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ विश्वासघात कर ट्रक को गायब करने का केस दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि मामले में स्टॉफ मे तैनात उप निरीक्षक शाहिद अहमद के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 27 अप्रैल 2024 को आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जांच इकाई ने आरोपी को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर चित्तौड़गढ़ राजस्थान से  गायब किए गए उपरोक्त ट्रक को भी बरामद कर लिया। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *