संतकबीरनगर। क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि उक्त अभियुक्त ने वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित किया था। जिसके संबंध मे वादी ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर अभियुक्त प्रदुम्न पुत्र मखंजु साकिन बरडाड़ थाना बखिरा के विरुद्व धारा 376(3), 506 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा कायम करायी थी। महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अपने सहयोगी सिपाही विनोद कुमार, सुजीत विश्वकर्मा के साथ उक्त अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर 24 घण्टे के भीतर देवपुर राम जानकी मंदिर के पास गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल रवाना कर दिया।