हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज, जेल भेजा गया आरोपी
कोंच। ग्राम पड़री में बुधवार की शाम रामहरीश पटेल उर्फ छोटू पुत्र जगदीश पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना के आरोपी मत्था को सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा ने गुरुवार की सुबह एट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इधर, पुलिस ने देर रात घायल के चचेरे भाई जयकरन सिंह की तहरीर पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मत्था वर्मा (60) उर्फ मथुरा प्रसाद निवासी पड़री के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी रामहरीश के ऊपर बुधवार की शाम गांव के बाहर विद्या देवी की चाय गुटखा की दुकान पर मत्था ने उस समय हमला कर दिया जब वह दुकान पर बैठा हुआ था। मत्था ने पीछे से रामहरीश के ऊपर कुल्हाड़ी से करीब सात-आठ वार कर दिए थे जिससे रामरहीश बुरी तरह घायल हो गया था। फिलहाल, कुल्हाड़ी के हमले में गंभीर रूप से घायल रामहरीश का कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में उसके साथ मौजूद चचेरे भाई जयकरन ने बताया कि हालत अभी भी गंभीर है। गुरुवार की देर शाम चिकित्सक उसके सिर का ऑपरेशन करेंगे।