सांथा/संतकबीरनगर। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में दूसरी बार करमा कला गांव में भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया गया। विधायक के इस प्रयास की ब्राम्हणो ने जमकर सराहना किया है। बताते चले की पूर्वांचल के बड़े ब्राम्हण चेहरे में शुमार स्व. पं. हरिशंकर तिवारी ने भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन करते थे, इसके अलावा कोई भी ब्राम्हण सांसद, विधायक भगवान परशुराम की जयंती मनाने की हिम्मत नही जुटायी। मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में दूसरी बार यह आयोजन होने जा रहा है। क्षेत्र निवासी राकेश पाण्डेय, मनोज तिवारी, आशीष राय, मनोज मिश्रा, राधे रमन तिवारी सहित तमाम लोगो ने कहा की विधायक मेंहदावल का यह कार्य बेहद सराहनीय है।