हलिया (मिर्जापुर)। हलिया रेंज के गुर्गी वन चौकी के पीछे बनाई गई करीब चालीस लाख रुपए के लगात से पौधशाला में करीब आठ लाख पौधे तैयार करने के लिए श्रमिकों द्वारा पौधे उगान करने के लिए अब भरे जा रहे थैले में मिट्टी कब तैयार होंगे पौधे कब होगा पौधरोपण पौधरोपण में केवल दो महीने का समय बचा है लेकिन वन विभाग की लापरवाही से पौधशाला में पौधे तैयार नहीं हो पाये है जबकि मार्च तक गुर्गी पौधशाला में वनक्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र द्वारा शासन को गलत रिपोर्ट तैयार कर भेज दिया है कि पौधशाला में करीब तीन तीन फीट के पौधे रोपित करने के लिए तैयार हो चुके हैं लेकिन स्थलीय निरीक्षण किया जाय तो हकीकत सामने आ जायेगी।हलिया रेंज कार्यालय के अंतर्गत नई पौधशाला बनाने के लिए करीब चालीस लाख रुपए की धनराशि जारी किया गया धनराशि का तो आहरण वन विभाग द्वारा कर लिया गया लेकिन अभी तक पौधशाला में एक भी पौधे तैयार नहीं हो सके। जबकि गुर्गी पौधशाला में करीब आठ लाख पौधे वनक्षेत्र में रोपित किए जाने के लिए तैयार करना है लेकिन मौके पर अभी तक पौधशाला में एक भी पौधे तैयार नहीं है बल्कि अब श्रमिकों द्वारा पौधे तैयार करने के लिए थैले में मिट्टी डाली जा रही है।कुछ थैलों में सागौन के पौधे तैयार करने के लिए डाल दिया गया है तो अधिकतर थैले में केवल मिट्टी डाली गई है। वनक्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र के लापरवाही से गुर्गी पौधशाला में पौधे तैयार नहीं हो पाये है जबकि पौधे तैयार होने की गलत रिपोर्टिंग शासन को भेज दिया गया है। गुर्गी पौधशाला का स्थलीय जांच कर लिया जाए तो हकीकत सामने आ जायेगी।