अदलहाट (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मूसेपुर गाव में गुरुवार को दिन 10.30 मे कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मृतक के शव को बाहर निकाला।
मूसेपुर ग्राम निवासी किशन भारती पुत्र राजेश कुमार भारती उम्र 20 वर्ष गुरुवार को अपने भाई से मोबाइल को लेकर विवाद करने के बाद घर से 100 मीटर दूर गांव के दक्षिण स्थित कुएं में कूद गया। कुएं में कूदते हुए ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और उसे निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे बाहर निकाला,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था,उसे एक बहन है।जिसकी शादी 24 मई को होनी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।