सन्तकबीरनगर। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ने अक्षय तृतीया एवं परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर संगठन के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय रेलवे स्टेशन रोड सिटी पब्लिक स्कूल के सामने किया गया तथा समाज के 15 व्यक्तियों द्वारा रक्त दान किया तथा परशुराम जन्मोत्सव पर पूजन कार्यक्रम किया गया जिमसें जिलाध्यक्ष आदित्य राय ,सरंक्षक शुभम राय ,कोषाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,जिला प्रवक्ता शत्रुजीत राय, महामंत्री मंगल राय, मंत्री आलोक राय, मंत्री अभय राय ,जिलाउपाध्यक्ष अखिलेश्वर राय,प्रणव राय अभिभावक स्वरूप पुर शिक्षक संघ कर अध्यक्ष मुरली धर शर्मा जी,पूर्व सभासद मनोज राय जी,सभासद बब्बन पांडेय, मारुत राय,विपुल राय, मृत्युंजय राय ,सचिन राय, अभय राय,अभिनंदन राय, अर्जित राय, राघवेंद्र राय, पिंटू राय ,अजय दुबे, अंकित तिवारी, जय राय, गणेश राय,राजेश रंजन बुध्दा क्लासेज ,कृपा पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।