पीड़ित ने सीओ से लगाई गुहार दरोगा की मिली-भगत से विपक्षियों ने बनाई दीवाल

Share

महराजगंज रायबरेली राम लखन पुत्र कंधई निवासी ग्राम पूरे सेंवढरिया मंजरे सलेथू थाना व तहसील महराजगंज ने सीओ को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनेश गोस्वामी दरोगा थाना महराजगंज जिला रायबरेली रामनरेश पुत्र भवानी सियाराम पुत्र भवानी रामबरन पुत्र भवानी अमरेश विनीता पत्नी सियाराम देवकी पत्नी भवानी से जमीनी विवाद था जिसकी सूचना तीन दिन पूर्व में कोतवाल साहब महराजगंज को दिया था तो कोतवाल साहब ने दोनों पक्षों को बुलाकर 4 जून तक जमीन पर निर्माण करने से रोक दिया था। परंतु दिनांक 9 5.2024 को सुबह 9:00 बजे प्रतिपक्षीगणों ने जबरन दीवाल बनाना शुरू किया था तो प्रार्थी मना करने गए तो नहीं माने प्रार्थी  थाने आया कोतवाल साहब नहीं थे तो उपरोक्त दरोगा से मिला मुझको धमकाकर थाने में बैठा दिया कुछ समय बाद काम नहीं रुका तो मेरी पत्नी प्रियंका दीवाल बनाने से मना  किया तो प्रतिपक्षी ने उसकी लाठी डंडों से मारा पीटा तथा गंदी गंदी गालियां दी तथा जान से मार देने की धमकी दी तो मेरी पत्नी अपनी पीड़ा थाने महिला हेल्पलाइन में सूचना दिया तो उसे भी महिला सिपाही ने बैठा लिया मेरा मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया गया समय लगभग 4:00 बजे उपरोक्त दरोगा थाने आए तो वही दीवाल बन गई थी हम लोगों को दिनेश गोस्वामी दरोगा महिला सिपाही ने गाली देकर थाने से भगा दिया और कहा कि कहीं शिकायत करोगे तो तुम लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख दूंगा। राम लखन ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *