नर्स दिवस पर छात्रों को सेवाभाव के लिए प्रेरित किया  

Share

हरिद्वार(आरएनएस)। एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जगजीतपुर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी व निदेशक विकास गुप्ता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। संदीप चौधरी ने नर्स दिवस पर छात्रों को सेवाभाव के मार्ग पर चलने प्रेरित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग की छात्रा आरती ने सरस्वती वंदना एवं पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों ने नर्सिंग के कार्य प्रणाली पर एक नुक्कड़ नाटिक का मंचन किया। जिसमें सुहेल, निशु, नावेद, शीतल एवं विशाखा शामिल रहे। शीतल व विशाखा ने पंजाबी नृत्य और अंजली ने गढ़वाली नृत्य किया। निर्णायक मंडल ने नुक्कड़ नाटिक टीम को प्रथम, सरस्वती वंदना में आरती को द्वितीय, गढ़वाली नृत्य में अंजली को तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन आरती एवं विशाखा ने किया। नर्सिंग विभागाध्यक्ष काजल राठौर ने विचार रखे। इस आयोजन में काआर्डिनेटर तारा सिंह, वंदना, रीमा, पूजा, उमराव सिंह, अजय रावत आदि शिक्षकगण व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *