साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल ने बच्ची को खून देकर बचाई जान

Share

उरई। गंभीर समस्या से जूझ रही 12 वर्षीय बच्ची को साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल ने खून देकर जान बचाई। उरई में स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में 12 वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिए रविवार को खून की जरूरत पड़ी। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे कालपी से रेफर कराकर रविवार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को खून चढ़ाना बेहद जरूरी है तो वह भाग कर रात करीब दो बजे मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक गए, ब्लड मिला नहीं। तभी रविवार को परिजन रक्तदाता की तलाश में भटक रहे थे। बी पॉजिटिव ब्लड कहीं मिल नहीं रहा था। तभी परिजन कों सामाजिक कार्यकर्ता शांति स्वरूप माहेश्वरी के बारे में बताया तो शांति स्वरूप महेश्वरी ने अपने फेसबुक पेज पर मरीज का परिचय डाल के ब्लड डोनेशन के लिए अपील की तभी सोशल मीडिया पर नजर साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल आशुतोष गौतम राजकीय मेडिकल कालेज पहुँच कर 12 वर्षीय पायल बच्ची कों रक्तदान देकर जान बचाई। परिजनों ने आशुतोष गौतम को धन्यवाद कहा। इससे गदगद परिजन आशुतोष गौतम को कभी फरिश्ता तो कभी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताते रहे। मनोज कुमार दीक्षित कालपी ने कहा कि जब वह खुद और रिश्तेदार भी काम नहीं आए तो आशुतोष गौतम बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आए। वह आशुतोष गौतम को उम्र भर याद रखेंगे। पुलिस कैसी होती है, यह सबको बताएंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *