कोंच। खेत में मवेशी छोड़ने पर किसान ने जब विरोध किया तो बाप बेटे ने मिलकर किसान की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। किसान ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर अख्तर ने भी कोतवाली पहुंच कर मंशाराम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है।
नया पटेल नगर निवासी मंशाराम पुत्र वृंदावन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बदनपुरा मौजे में स्थित खेत में उसने मूंग की फसल बोई है। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे मोहल्ले के ही कद्दर और उसके पुत्र अख्तर ने रोज की तरह ही अपने मवेशी उसके खेत में छोड़ दिए जिससे उसकी फसल कुचल गई। उसने जब विरोध किया तो उन बाप बेटे ने मिलकर लाठी डंडे से उसे मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया। पुलिस से शिकायत करने पर वह दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। इस मामले के दूसरे पक्ष के अख्तर ने भी कोतवाली पहुंच कर मंशाराम पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिर पर वार करने की बात कही जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। पुलिस द्वारा घटना की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।