तहसील से बीएलओ को उपलब्ध कराए गए वोटर आईडी व मतदान पर्चियां
कोंच। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े बीएलओ घर घर जाकर नए बन कर आ चुके वोटर आईडी बांटेंगे, साथ ही लोकसभा चुनाव की मतदान पर्चियां भी वे घर घर पहुंचाएंगे। अधिकारियों ने उन्हें ताकीद की है कि ये पर्चियां या वोटर आईडी उन्हीं हाथों में दिए जाएं जिनके हैं, किसी बीच के आदमी या राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के हाथों में बिल्कुल न दें।
मतदान दिवस 20 मई की उल्टी गिनती के बीच निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी भी अपनी तैयारियों में जी जान से जुटे हैं और जिसके जिम्मे जो कार्य है उसे समय रहते निपटा लेने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। रविवार को सभी बीएलओ को तहसील स्थित इलेक्शन सेल से मतदान पर्चियां और नए बन कर आए वोटर आईडी उपलब्ध कराए गए हैं। यह सामग्री बीएलओ घर घर जाकर हस्तगत कराएंगे, इसके लिए इन्हें 17 मई तक का समय वितरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जो नए वोटर आईडी बन कर आए हैं उनका भी वितरण समय के भीतर सुनिश्चित करना होगा। मतदाता पर्चियों के साथ वोटर गाइड दिए जा रहे हैं जो परिवार के मुखिया को उपलब्ध कराया जाएगा। इस गाइड में मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है कि वोटिंग कैसे करनी है, वोटिंग के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है। आरआई अतुल शर्मा ने बताया है कि सभी बीएलओ को पर्चियां और वोटर आईडी उपलब्ध करा दी गई हैं, सुपरवाइजर उनके कार्यों की प्रगति की निगरानी करेंगे।