डीएम व एसपी ने किया मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

Share

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया तथा ईवीएम में मतदान सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। साथ ही प्रशिक्षण कक्ष में मतदान सम्बन्धी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी लोग संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से सम्बन्धित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त कर लें और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य कर लें। मास्टर ट्रेनर्सो ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी गई। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से कहा कि अच्छी तरह से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समझ लें। मतदान के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है और न ही किसी प्रकार का मध्य निषेध व धूम्रपान कोई मतदान कार्मिक करेगा, यह आप लोग सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग के कार्यों के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर दिखाया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *