रूपईडीहा/बहराइच । लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव चुनाव में मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है । दरअसल बहराइच संसदीय सीट के नगर पंचायत रूपईडीहा में इस बार 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। क्षेत्र के सभी मतदान बूथों पर युवा मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए। उधर राजनीतिक विश्लेषक अपने स्तर पर परिणाम का अनुमान लगाने में जुट गए हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत रूपईडीहा क्षेत्र में बहराइच लोकसभा के लिए चुनाव संपन्न हुआ । मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है । मतदान के दौरान प्रशासन व पुलिस अफसरों की टीम भागदौड़ करती रही । मतदान समाप्ति और ईवीएम सीलिंग के बाद अफसरों व पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली । रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह बूथों का निरीक्षण करते दिखे ।