गोंडा। भाजपा विधायक की फोटो सोशल मीडिया पर लगाकर सपा के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील करने पर अज्ञात के खिलाफ विधायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैसरगंज लोकसभा से समाजवादी प्रत्याशी भगतराम मिश्रा के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रत्याशी के चुनावी स्टीकर के साथ तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय की फोटो एडिट कर फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। तरबगंज की आवाज़ के नाम से बनाये गये फर्जी फेसबुक अकाउंट के कवर पेज पर भाजपा विधायक की फोटो लगाई गई थी जबकि प्रोफाइल फोटो भगतराम मिश्रा सपा प्रत्याशी की लगाई गई थी। विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने बताया कि कूटरचना से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पार्टी व उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। तरबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की गई है।