चोरो के कब्जे से मोटर साइकिल व पिस्टल भी बरामद
संतकबीरनगर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहर कला सरोज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने दुर्गजोत-रुधौली मार्ग पर ग्राम जंगल बेलहर के पास स्थित पुलिया के पास से चुर्ला गैंग के तीन शातिर चोरो को चोरी की योजना बनाते समय एक अदद मोटर साइकिल, एक पिस्टल व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तो में प्रशान्त सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम पिपरा प्रथम थाना बेलहर कला, रामनरायन मिश्रा पुत्र स्व0 इन्द्रजीत मिश्रा ग्राम करमहिया थाना बेलहर व नीरज यादव पुत्र रामहित यादव निवासी ग्राम केशवापुर थाना रुधौली जनपद बस्ती शामिल है। अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद कारतूस, तीन अदद कड़ा (चुर्ला), तीन अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन, एक अदद पल्सर मोटर साइकिल के साथ मंझरिया पठान गांव में चोरी करने की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव, दीवान सुशील यादव, इन्द्रकमल शामिल रहे।