उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 45 लोकसभा सामान्य निर्वाचन जालौन के समस्त उम्मीदवार या उनके चीफ इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में 5 प्रतिशत मशीनों का रैण्डम आधार पर माॅकपोल 1000 प्रत्येक वोट की कार्यवाही विशिष्ट मंडी कालपी रोड उरई में दिनांक 14-05-2024 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों में मतपत्र लगाने (कमिशनिंग) का कार्य विशिष्ट मंडी कालपी रोड उरई में स्थित अस्थायी स्ट्रांग रूमों में दिनांक 10 मई 2024 को प्रातः 09ः00 बजे से पूर्ण पारदर्शी तरीके से निरंतर किया जा रहा था। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल मशीनों में 5 प्रतिशत मशीनों का रेण्डम आधार पर माॅकपोल किया जाना हैं। रैण्डम माॅकपोल के दौरान समस्त उम्मीदवार स्वयं अथवा आपके प्रतिनिधि उपस्थित होकर द्वितीय रेंडमाइजेशन ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सूची से 05 प्रतिशत मशीनों को रेण्डम आधार पर माॅकपोल दिनांक 14 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके लिये ईवीएम व वीवीपैट चयनित कर मशीनों की बूथवार सूची विशिष्ट मण्डी में कमिशनिंग सेन्टर 219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई में उपलब्ध हों।