जिलाधिकारी ने दिलाई वोट करेगा चित्रकूट की शपथ

Share

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढाए जाने के उद्देश्य से स्वीप कार्य योजना अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद मुख्यालय के विभिन्न कॉलिजों के छात्र-छात्राओं, आम जनमानस व अधिकारियों, कर्मचारियों ने वोट करेगा चित्रकूट का सिंबल बनाकर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 20 मई को मतदान प्रतिशत बढाए जाने के लिए लगातार अभिनव प्रयास जनपद में मतदाता जागरूकता के आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि जनपद में मतदान शत प्रतिशत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि स्टाफ व कॉलिज के बच्चों के साथ सिंबल बनाकर वोट करेगा चित्रकूट की शपथ भी दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी आदि की व्यवस्था भी कराई गई है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही जनपद का मतदान शत प्रतिशत रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जनपद में मतदान करने के लिए आंगनवाडी आशा एएनएम व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगाकर गांव-गांव में जागरूक कराया जा रहा है ताकि महिलाओं का प्रतिशत अधिक से अधिक रहे। उन्होंने जनपद की सभी महिला मतदाताओं से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान प्रतिशत को बढाएं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, आलोक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, यात्री कर अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह, सफाई निरीक्षक चित्रकूट नगर पालिका परिषद कमलाकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *