भारत नेपाल सीमा पर सतर्क है एसएसबी एवं पुलिस लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं मादक पदार्थ तस्कर

Share

मिहीपुरवा/बहराइच l भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट  कैलाश रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के सभी समवाय द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है।
इसी क्रम में दिनांक-14.मई 2024 को एसएसबी बलाईगाँव कैंप के जवान और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल गाँव बस्थानवा से बलाईगाँव की तरह जा रहें थे तभी कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक ए सुशील सिंह को सूचना मिली की एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर मोटरसाईकिल से जा रहा है। इस सूचना को गश्ती दल को साझा किया गया और बलाईगाँव के पार्वती इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर आने जाने वाली की जाँच शुरू किया गया तभी एक मोटरसाईकिल बलाईगाँव से पास आकर मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया तथा जाँच करने पर दो बोरी में कच्ची शराब 40 लीटर बरामद हुआ। जिसके बाद पकड़े गए व्यक्ति महेंद्र निवासी पडरिया तथा अवैध कच्ची शराब को मोटरसाईकिल सहित मोतीपुर पुलिस स्टेशन को आगे की कानूनी कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह बलाईगांव से पडरिया गाँव लें जाकर कच्ची शराब बेचता है तथा पैसे कमाता है।
गश्ती दल में एसएसबी मुख्य आरक्षी अभिनाश निबालकर, आरक्षी मारुती पाटिल, आजाद बिहारी, अरविन्द सिंह तथा पुलिस दल के उपनिरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, आशितोष सिंह आदि थे। मालूम हो कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्कर काफी सक्रिय है विगत 13 मई को 59वी वाहनी एसएसबी एवं पुलिस के द्वारा एक नेपाली युवक के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी पकड़े गए तस्कर ने बॉर्डर सीमा पर स्थित गांव अचकवा गांव के माथुर  पुत्र सोहराब खान से  खरीद कर बेच ने के लिए ले जाने के लिए कबूला था इसी तरह पड़रिया ग्राम सभा के महेंद्र से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है ऐसे में सीमा क्षेत्र के इन गांव में तस्कर काफी सक्रिय एस एस बी एव पुलिस के द्वारा लगातार इन पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियों को खिलाफ अभियान छेड़कर सीमा पर तस्करी एवं मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए अग्रसर है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *