डीएम व एसपी ने किया अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण

Share

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरूवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर अंतर्राज्यीय बॉर्डर जनपद रीवा मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद के मडहा में बने जांच बूथ, बरगढ मोड, छिवलहा मोड, लालता रोड, अंतर्जनपदीय वाजपेई तिराहा राजापुर में लगे एफएसटी, एसएसटी टीम एवं पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा जांच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने टीम में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वाहनों की जांच अच्छी प्रकार से कराई जाए। साथ ही जांच का एक रजिस्टर भी बनाया जाए। जिसमें वाहनों की संख्या सम्बन्धित व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अवश्य अंकित किया जाए। उन्होंने सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, कर्मचारी लगातार मतदान के दिन तक सतर्क दृष्टि रखते हुए निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, खंड विकास अधिकारी मऊ राम जी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बी एन कुशवाहा, थानाध्यक्ष मऊ अजीत कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *