चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये शस्त्र निर्माण करने वाले 2 आरोपियों को भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिवरामपुर चौकी प्रभारी सत्यमपति त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी जिला कारागार रगौली राजीव सिंह, आरक्षी श्यामू, नरेन्द्र कुमार द्वारा धनराज पटेल निवासी रैपुरवा माफी, प्रिन्सू सोनी निवासी बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 9 तमंचा, 1 देशी बंदूक, 2 अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस, 1 ड्रिल मशीन, 1 ग्लाइण्डर मशीन, 1 लोहे की भट्टी एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये। अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।