कुठौंद। विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत हरसिंहपुर, बरियापुर के पंचायत भवन में महिलाओं के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती बबली देवी गौतम ने हाथ में मेहंदी लगाकर मतदान जागरूकता रैली निकाली।
ग्राम प्रधान श्रीमती बबली देवी गौतम ने सभी महिलाओं के साथ नारा लगाते हुए मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान अधिकार हमारा है वोट डालने जाना है, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, सारे काम छोड़ दो है सबसे पहले वोट दो के साथ रैली के दौरान ग्राम सभा की गली में माताओं बहनों, बुजुर्गों, युवाओं को ग्राम प्रधान श्रीमती बबली देवी गौतम ने बताया कि चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है देश के निवासी चुनावो के माध्यम से देश का भविष्य तय करते हैं, मतदाताओं के इसी महत्व को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता मतदान अधिकार का एक मौलिक अधिकार यह अधिकार हमें संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और देश के विकास में योगदान दें मतदान के माध्यम से बदलाव ला सकते हैं हम यह तय कर सकते हैं कि हमारे देश में समाज का विकास हो हम यह तय कर सकते हैं कि हमारे देश में महिलाओं बच्चों और दलितों के अधिकारों की रक्षा हो। इस मौके पर श्रीमती बबली देवी ग्राम प्रधान, कुमारी समीक्षा, कल्पना, पूजा, कविता, विद्या देवी, सुमन देवी, रमाकांत, बैजन्ती, अंगूरी, वंदना, प्रभा, शांति देवी इत्यादि महिलाएं मौजूद रही।