भारत विकास परिषद की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

Share

उरई। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र 2 की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का शनिवार को शुभारम्भ किया गया था ।यह कार्यक्रम उरई में राम राजा गेस्ट हाउस में किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, सम्पत खुरदिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन, क्षेत्रीय महासचिव भारत भूषण जुनेजा क्षेत्रीय वित्त सचिव पवन अग्रवाल, क्षेत्रीय सयुंक्त महासचिव अजय इटौंदिया, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन एवं वन्देमातरम गीत गाकर शुभारम्भ किया गया।जिसमें आठ प्रांतो के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दायित्वधारी एवं प्रांतीय दायित्वधारी शामिल हुए।भारत विकास परिषद के संपर्क, सहयोग, संस्कार सेवा समर्पण के आधार पर भारत विकास परिषद में शाखाओं एवं सदस्यों वृद्धि पर जोर दिया गया है और संस्कार एवं सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से समाज के दुर्बल लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। भारत विकास परिषद 61 वर्षो से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में प्रयासरत है। वहीं रविवार को दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें बुंदेलखंड प्रान्त के अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव विनोद सरावगी, राजेश चंद्र गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुरुद्ध गुप्ता, विमल गुप्ता आशुतोष शर्मा, विजय यादव, रमाकांत द्विवेदी, राघवेंद्र गुप्ता, उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *